माँ की गोद- सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय
एक बार स्वामी विवेकानंद से एक माता ने कहा कि मैं अपने बच्चे को आप के जैसा ज्ञानी व समझदार बनाना चाहती हूँ | मुझे बताये की आपने किस स्कूल में शिक्षा प्राप्त की थी, ताकि मैं अपने बच्चे को वहां पढ़ा सकूँ | विवेकानंद ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह स्कूल अब बंद हो चुका है| वह स्कूल मेरी माँ थी, जो अब नही है | हर माता के अंदर अपनी संतान के लिए एक स्कूल होता है जहां आत्मा में संस्कारों की बुनियाद रखी जाती है|
मंगलमय दिन की शुभकामनाएं..
0Article Tags:
Iksharma · learning · maa · mom · schooling · SwamiVivekanand
Article Categories:
VISHWAS
Likes:
0